भारत में पेट्रोल की कीमतें लगातार आम आदमी की जेब दुनिया काटने में लगी
हुई हैं। वहीं दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां पेट्रोल पानी से भी सस्ता
मिलता है। दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल इसी देश में मिलता है। अब आप सोच
रहे होंगे कि आखिर ऐसा कौन सा देश है, तो जनाब वो जगह वेनेजुएला का काराकस
है। काराकस में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 3 रुपये से भी कम है। यहां लोगों
को हर लीटर पेट्रोल के लिए 2.49 पैसे चुकाने होते हैं। यहां की 90 फीसदी
से ज्यादा की अर्थव्यवस्था केवल तेल पर ही टिकी हुई है। इस देश में पेट्रोल
नदियों में पानी की तरह हर जगह बहता है। हालांकि यहां के लोगों को पानी के
लिए पेट्रोल से भी ज्यादा कीमत चुकानी होती है। दिलचस्प है कि 1980 में
काराकस सरकार ने पेट्रोल की कीमते बढ़ाने के प्रयास किये थे। इस प्रयास के
चलते यहां भारी दंगा मच गया था, जिसमें सैंकड़ों लोगों की मौत भी हो गई
थी। दुनिया में दूसरे नंबर पर सबसे सस्ता तेल रियाद में मिलता है। यहां
पर लोगों को प्रति लीटर तेल के लिए 6.70 रुपये चुकाने होते हैं। यहां भी
काराकस की तरह पानी के लिए पेट्रोल से ज्यादा पैसा चुकाना होता है।