Archive

Pages

जितनी ज्यादा पीयेंगे शराब, उतना भारी देना होगा जुर्माना

अगर आप शराब पीकर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हैं, तो आप आपको संभल जाने की जरूरत है। जी हां, अब गाड़ी चलाने वाला जितना शराब पीये होगा, उतना ही जुर्माना उसे देना होगा। यानि ड्राइवर ने कितनी शराब पी है और गाड़ी की रफ्तार कितनी है, इस आधार पर अब जुर्माना तय होगा। वहीं सड़क दुर्घटना में मरने पर 1 लाख रुपये मिलेंगे। घायलों को भी 50 हजार रुपये दिये जाएंगे। इतना ही नहीं इस मुआवजे में मुद्रा स्फीति दर से हर 3 साल में इजाफा होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा मोटरयान अधिनियम संशोधन विधेयक में ऐसा बदलाव किया जा रहा है। ये संशोधन राज्यसभा में पारित भी हो चुका है। ऐसे में नए नियम के मुताबिक, ड्राइवर ने किस मात्रा में शराब पी है और कितनी रफ्तार से वाहन चला रहा है, इस बात पर जुर्माना तय किया जाएगा। Related Articles: इस शाही ट्रेन के रॉयल सफर का किराया है इतना, आ जाएगी लक्जरी कार... गूगल लायेगी दुनिया की ये पहली कार, बस बैठिए और चल दीजिए महंगे पेट्रोल से मिलेगी निजात,टाटा लाएगी हवा से चलने वाली कार! ये हैं भारत में मिलने वाली 5 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स कार नैनो नहीं यह है दुनिया की सबसे छोटी कार,गिनीज बुक में दर्ज है नाम बिना 1 रूपये खर्च किये मुफ्त में चलेगी ये कार खरीद लो कार, फिर नहीं मिलेगा ऐसा सुनहरा मौका कार रखने वालों के लिए आ गई जरुरी खबर! कभी देखी है आपने ऐसी कार..जल्द आयेगी बाजार में.