Archive

Pages

कोई भी स्‍क्रीन अटैच हो सकने वाला 5000 का कंप्‍यूटर लॉन्‍च

बाजार में अब सस्ते टैबलेट की तरह ही सस्ते कंप्यूटर भी मिलने शुरू हो गए हैं। 5000 रुपये में मिलने वाले इस कंप्यूटर को एक चाइनीज कंपनी ने लॉन्च किया है। इस कंप्यूटर में किसी भी स्क्रीन का अटैच हो जाना इसकी सबसे बड़ी खासियत है। छोटे साइज के इस कंप्यूटर में बड़े कंप्यूटर जैसी लगभग सभी तरह की खासियत मौजूद है। 4.0 वर्जन वाले इस कंप्यूटर में मिनीस्क्यूल ड्राइव और जानदार प्रोसेसर दिया गया है। वहीं इसमें 1 गीगाहर्ट का कार्टेक्स ए8 चिप और 512 एमबी रैम के साथ ही 4 जीबी की इंटरनल हार्ड डिस्क भी मौजूद है। इसके चलते इस कंप्यूटर की स्टोरेज क्षमता भी बेहतर हो जाती है। मिनी कंप्यूटर में वाईफाई, 2.0 यूएसबी पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट के अलावा 32 जीबी तक मैमोरी बढ़ाने की क्षमता है। मिनी कंप्‍यूटर में लगी हुई ऑलविनर ए10 चिप की वजह से माइक्रोएसडी कार्ड को उबंतू और लीनिक्‍स में भी इसे प्रयोग कर सकते हैं। मिनी कंप्‍यूटर के प्रमुख फीचर- 4.0 एंड्रॉएड ओएस 512 एमबी रैम मिनी स्‍क्‍यूल ड्राइव 1 गीगाहर्ट का कार्टेक्‍स प्रोसेसर ए8 चिप माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट 32 जीबी एक्‍पेंडेबले मैमोरी 2.0 यूएसबी पोर्ट ए10 चिप Related Articles: सावधान! फेसबुक पर चैटिंग से कंप्‍यूटर को खतरा.

VISION SOLUTIONS

9463694008