Archive

Pages

आपके आसपास कोई सड़क टूटी हो, जिस वजह से एक्सीडेंट हो रहे हों या वाटर पाइपलाइन टूटी हो, स्ट्रीट लाइट बंद हो या कोई अवैध रूप से पेड़ काट रहा होबस डॉयल कीजिए पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर 100

आपके आसपास कोई सड़क टूटी हो, जिस वजह से एक्सीडेंट हो रहे हों या वाटर पाइपलाइन टूटी हो, स्ट्रीट लाइट बंद हो या कोई अवैध रूप से पेड़ काट रहा हो, यहां तक कि बंदरों ने दहशत मचा रखी हो, तो बस डॉयल कीजिए पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर 100। चंडीगढ़ पुलिस आपकी सेवा में होगी। सिर्फ इतना ही नहीं, रात को 10 बजे के बाद महिलाओं का वाहन खराब हो जाए या उन्हें यातायात का साधन न मिले तो पुलिस उन्हें उनके घर तक छोड़ कर आएगी। पुलिस इतना भी करेगी कि शहर के रास्तों पर कोई अनजान व्यक्ति रात में अगर भटक जाता है तो उसे राह दिखाएगी, उसके गंतव्य तक छोड़कर आएगी। चंडीगढ़ पुलिस ने अपने नए अभियान के तहत ऐसी नौ दिक्कतों में मदद मुहैया कराने का बीड़ा उठाया है। यानी कि चंडीगढ़ ट्रैैफिक पुलिस अब सिर्फ रोड एक्सीडेंट, किडनैपिंग, स्नेचिंग जैसे अपराधों पर ही नही, बल्कि आपकी कई परेशानियों में आपकी मदद करेगी। यह सुविधाएं मुहैया कराने वाले इस अभियान के बारे में डीएसपी (कम्युनिकेशन) रोशनलाल ने बताया कि सिटी ब्यूटीफुल के लोगों को पुलिस की ओर से हर संभव सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए लोग किसी भी समय 100 डायल करके कॉल कर उन्हें जानकारी दे सकते हैं।