यदि आप धार्मिक स्थलों की यात्रा पर जाना
चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म
कॉपरेरेशन (आईआरसीटीसी) धार्मिक व पर्यटन स्थलों के लिए जून से दिसंबर के
बीच पांच स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रही है।
शुरुआत होगी ज्योतिर्लिग दर्शन से। इसके लिए 25 जून को चंडीगढ़ से
एनजेडबीडी-49 नाम से स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। सात ज्योतिर्लिग दर्शन के
बाद यह ट्रेन 6 जुलाई को लौटेगी। आईआरसीटीसी के सीनियर रीजनल मैनेजर आरके
सोंध ने बताया कि जल्द ही बुकिंग शुरू हो जाएगी।
शिरडी स्पेशल शिरडी साईं बाबा के दर्शन के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जा
रही है। यह ट्रेन 30 जुलाई को अंबाला कैंट से चलेगी। इसकी वापसी 2 अगस्त
को होगी।
सिख स्पेशल नांदेड साहिब के दर्शन के लिए सरहिंद से सिख स्पेशल ट्रेन
चलेगी। यह ट्रेन 25 जुलाई को चलेगी और 29 जुलाई को लौट आएगी। इसमें स्लीपर,
एसी थ्री और एसी टू कोच होंगे।
दक्षिण स्पेशल रामेश्वरम, तिरुपति, कन्याकुमारी, मदुरै और शिरडी के लिए
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से दक्षिण स्पेशल ट्रेन 13 अगस्त को रवाना होगी। यह
ट्रेन 12 दिन की लंबी यात्रा के बाद 24 अगस्त चंडीगढ़ वापस लौटेगी।
खर्च कितना आईआरसीटीसी के सीनियर रीजनल मैनेजर आरके सोंध ने बताया कि
सेकेंड क्लास स्लीपर के टिकट सहित रहने, खाने व ठहरने का खर्च 500 रुपये
प्रतिदिन होगा। ट्रेनों में एसी-थ्री और एसी-टू के कोच भी होंगे। इसका
चार्ज अलग होगा। इस बार खास बात यह रहेगी कि धार्मिक स्थलों पर जाने वाले
यात्रियों का आईआरसीटीसी बीमा भी करेगा।
न्यू ईयर पर गोवा स्पेशल अगला न्यू ईयर यदि गोवा में मनाना चाहते हैं
तो आईआरसीटीसी यह इच्छा पूरा करने के लिए तैयार है। 22 दिसंबर को चंडीगढ़
से गोवा स्पेशल ट्रेन चलेगी।